स्कूल व सडक पर भरा सीवरेज का पानी, गुस्साएं छात्रों ने स्कूल को जड़ा ताला, सड़क को किया जाम

फरीदाबाद

गांव बुढैना के सरकारी स्कूल के रास्ते में एवं स्कूल में सीवर का गंदा पानी भर जाने के कारण जहां एक ओर छात्रों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है और पानी से होकर उन्हें स्कूल तक पहुंचना पड़ता है, वहीं टीचरों को भी तंगी हो रही है। इस समय स्कूल में छात्र मूल्यांकन परीक्षाएं भी चल रही हैं। मंगलवार को परीक्षा देने जा रही छात्रा निकिता का सीवर में पैर चला गया और उसके पैर में चोट लग गई।

जिसके चलते गुस्साएं छात्रों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और नगर निगम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभालने का प्रयास किया।

33

जानकारी अनुसार गांव बुढैना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगभग 450 छात्र पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। फिल्हाल स्कूल में छात्र मूल्यांकन परीक्षा चल रही है। इस दौरान मंगलवार को गांव की छात्रा निकिता के पिता इंद्रजीत उसे व उसके दो भाईयों को स्कूल के गेट तक छोड़कर काम पर चले गए।

स्कूल के पास पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सीवर का पानी ओवरफ्लो रहा है और स्कूल में भी पानी भर रहा है। निकिता और उसके भाई  प्रशांत व सन्नी ने अपने जूते निकालकर हाथ में पकड़ लिए और स्कूल के अंदर जाने लगे। इस दौरान निकिता का पैर सीवर में फंस गया और उसे चोट लग गई। उसका भाई प्रशांत घर जाकर अपनी मां को बुला लाया, तब तक कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक व गांव के लोगों ने निकिता को अस्पताल पहुंचा दिया।

111 8

बीपीटीपी पुल को जाने वाली मास्टर रोड को किया जाम

इस घटना से छात्र गुस्सा हो गए और उन्होंने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर दिया। ग्रामीणों व छात्रों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही बुढैना गांव से बीपीटीपी पुल को जाने वाली मास्टर रोड पर जाम भी दिया।

गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा स्कूल

छात्रों का कहना है कि यह आए दिन की समस्या है। इससे छात्रों को स्कूल में जाने से परेशानी होती है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। गंदे पानी से होकर स्कूल में जाना पड़ता है, जिससे किसी भी छात्र को चोट लग सकती है। इसके अलावा छात्रों ने स्कूल में टीचर्स की कमी की बात भी रखी।

रिजल्ट सुधारने की बात, टीचर्स की काफी कमी

छात्रों ने कहा कि स्कूल में टीचर्स काफी कम है, जिसके चलते उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है। एक तरफ तो सरकार सरकारी स्कूलों का रिजल्ट सुधारने की बात कहती है और दूसरी तरफ स्कूलों में टीचर्स की कमी और इस तरह पानी भरने की समस्या है, तो छात्र पढ़ाई कैसे करेंगे।

55

ट्रैक्टर लगाकर पानी निकालना किया शुरू

प्रदर्शन व जाम की सूचना मिलने पर खेड़ी पुल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसआई नरेश कुमार ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र सुनने को तैयार नहीं थे। इस दौरान नगर निगम ने एक ट्रैक्टर लगाकर सीवर के पानी को निकालना शुरू कर दिया। काफी देर बाद नगर निगम के एसडीओ राजकुमार व जेई महेंद्र मौके पर पहुंचे।

दो दिन में स्थाई मोटर लगाकर होगा समाधान

छात्रों व गांव के लोगों ने उनका घेराव किया और समस्या का समाधान करने की बात कही। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। यहां पर एक स्थाई मोटर लगा दी जाएगी, जिससे इकट्ठा पानी को सीधा नाले में तक पहुंचा दिया जाएगा। इससे स्कूल व उसके पास पानी इकट्ठा नहीं होगा। आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन बंद कर जाम खोल दिया।

सूचना मिलने पर शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल व एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने समस्या का स्थाई समाधान कराने का आश्वासन दिया।

66

लो लाइन एरिया के कारण समस्या उत्पन्न

एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि यह लो लाइन एरिया है, जिसके चलते इस जगह पानी इकट्ठा हो जाता है। फिलहाल यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था के लिए मोटर लगाई जा रही है। दूरगामी उपाय के लिए हम स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने या इसकी बिल्डिंग को ऊंचा उठाकर बनाने पर उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

टीचर्स की समस्या सभी स्कूलों में

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने कहा कि फिलहाल टेक्टर लगा कर पानी निकाल दिया गया है और मोटर भी लगाई जाएगी। जहां तक टीचर्स की कमी का मुद्दा है, तो यह समस्या सभी स्कूलों में है। जल्द ही शिक्षा विभाग की ट्रांसफर ड्राइव शुरू होने जा रही है, तो उम्मीद है कि टीचर्स की कमी दूर होगी।