हरियाणा के Faridabad में गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बयान के आधार पर केस दर्ज कर चालक की जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल पहुंचे युवक ने बताया कि उसके पिता मुनीराम मजदूरी का काम करते थे। वीरवार को अपनी साइकिल से मजदूरी के काम के लिए घर से निकले थे। गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा अंखीर चौक स्थित माता वैष्णों मंदिर के पास हुआ। मुनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम को रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और जैसे ही रिपोर्ट आ जायेगी उसके बाद उनके द्वारा लिखित में शिकायत देने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ट्रैक्टर कब्जे में लेकर ट्रेक्टर चालक की खोज की जा रही है जल्दी ही पुलिस हिरासत में लेगी।