पंचकूला और मोहाली में किसानों ने 3 दिन के लिए धरना दिया है। वे चंडीगढ़ स्थित गवर्नर हाउस के बाहर प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसके लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा की धरना स्थल पर ही बैठक होनी है। इस बैठक के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित किसानों ने आकर कल से धरना शुरू कर दिया है। वहीं, पंचकूला में सेक्टर-5 स्थित धरना ग्राउंड में किसान आकर बैठे हुए हैं।
चंडीगढ़ पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा की हुई है। पुलिस ने तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की है। पहले लेयर में चंडीगढ़ पुलिस के जवान हैं। दूसरी लेयर में दिल्ली से आई रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है। उनके साथ वज्र वाहन और वाटर कैनन जैसे बुलेट प्रूफ वाहन तैनात किए गए हैं। तीसरी लेयर में बीएसएफ को लगाया गया है। बीएसएफ अपने हथियारों के साथ तैनात है। यहां से आगे किसानों को नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
मोहाली पुलिस ने एयरपोर्ट रोड पर लगाए बैरिकेडिंग
किसानों के धरने को लेकर मोहाली पुलिस ने एयरपोर्ट रोड पर बैस्टैग मॉल के पास अपना एक बैरिकेडिंग किया हुआ है। यहां पर तीन एसपी और सात डीएसपी लेवल के अधिकारियों की तैनाती की गई है। चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस की बैठक में जो तय हुआ था, उसके अनुसार मोहाली पुलिस ही किसानों को आगे नहीं बढ़ने देगी। उन्हें धरना स्थल पर ही रोक लिया जाएगा।
किसानों ने लगाया सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
इसी प्रकार पंचकूला में पुलिस आयुक्त की तरफ से एक पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मामले का हवाला देते हुए किसानों के धरने को लेकर चेतावनी दी है। केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जो किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उसके दौरान हुए समझौते की वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए यह किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।