Haryana News, Breaking News

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव से पहले BJP नेताओं का विरोध, Laxman Napa के बाद अब Dr. Ashok Tanwar के खिलाफ किसानों की नाराजगी

फतेहाबाद

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही किसानों द्वारा अब भाजपा नेताओं का लगातार विरोध किया जा रहा है। जहां रविवार को रतिया क्षेत्र के गांव चनकोठी में भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा का किसानों द्वारा विरोध किया गया, तो वहीं सोमवार को फतेहाबाद के गांव करनौली पहुंचे सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को भी किसानों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

गौरतलब है कि पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने आज फतेहाबाद के गांव करनौली में आयोजित कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर साइड में किया, जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से निकल गए। बता दें कि गांव करनौली में अशोक तंवर के प्रचार अभियान के तहत पहली जनसभा का आयोजन किया गया था। जैसे ही अशोक तंवर अपनी जनसभा खत्म करके जाने लगे तो उन्हें देखते ही पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के सदस्य और किसानों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

तंवर विरोध 1

बता दें कि किसान नारेबाजी करते हुए तंवर की गाड़ी के चारों तरफ इकट्ठा हो गए। इस दौरान विरोध प्रदर्शन की पहले से आशंका होने के कारण काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। डॉ. अशोक तंवर के गांव से जाने के बाद ही किसानों का प्रदर्शन खत्म हुआ। इसके बाद अशोक तंवर अगले गांव ढाणी चानन की ओर बढ़ गए। यहां उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए भाजपा की नीतियों से अवगत कराया।

Whatsapp Channel Join