Nishan Singh left JJP

Former Minister Babli के कारण Nishan Singh ने छोड़ी JJP, जानियें क्यों उठाना पड़ा ये Step

फतेहाबाद

हरियाणा में जन नायक जनता पार्टी (JJP) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह(Nishan Singh) सोमवार को कांग्रेस जॉइन(join congress) करेंगे। रविवार को उन्होंने फतेहाबाद में जजपा(JJP) छोड़ने की वजह पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली(Former Minister Babli) को बताया। उन्होंने कहा कि बबली के विधायक एवं मंत्री रहते हुए जेजेपी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई। इसके बाद उन्हें इस तरह का कड़ा फैसला लेना पड़ा।

उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को वे और उनके सैकड़ों साथी 2 बजे चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लेंगे। इस दौरान कांग्रेस का कौन सा बड़ा नेता मौजूद रहेगा, यह उन्हें नहीं पता। यह पार्टी का काम है कि वह किसे भेजती है।निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी छोडने के बाद उन्होंने अपने साथियों से राय शुमारी मांगी तो जनमत यही था कि कांग्रेस में जाना है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस में जाने का निर्णय लिया। जेजेपी छोड़ते समय उन्होंने यह भी तय किया था कि पुरानी पार्टी पर किसी तरह के आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाएंगे।

कांग्रेस से टिकट की इच्छा के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में काम करते समय यदि रुतबा होगा तो पार्टी अपने आप चुनाव लड़वाएगी, जिस नेता ने चार चुनाव लड़े हों, वह यह इच्छा रखे कि चुनाव लडऩा है तो यह गलत नहीं है। बाकी देखना होगा कि पार्टी की कसौटी पर कौन खरा उतरता है और कौन प्रत्याशी बनता है।

30 वर्षों तक जुड़े रहे पार्टियों में

उन्होंने कहा कि वे आज तक स्टेबल राजनीति करते आए हैं, यही कारण है कि चौ.देवीलाल से जुड़ने के बाद 30 वर्षों तक वे उनसे जुड़ी पार्टियों में रहे और जब कुछ बदलाव का समय लगा तो अब कार्यकर्ताओं की आशाओं का मान सम्मान रखते हुए कांग्रेस में आने का फैसला लिया है।

कांग्रेस में सिपाही के तौर पर करेंगे काम

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में आने के बाद वे पार्टी के सिपाही के तौर पर काम करेंगे, पार्टी को मजबूती देंगे और पार्टी कैंडिडेट को जीताने का काम करेंगे। उन्होंने देवेंद्र बबली पर बोलते हुए कहा कि बबली के समय जेजेपी के कार्यकर्ताओं को पिछले समय अनदेखा किया गया, इसलिए कड़े फैसले लेने पड़े। जब पांच सदस्यों का भी घर हो तो वहां विचारधारा अलग हो जाती है, यह तो पार्टी का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *