Fatehabad में हथियारों के साथ 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मरला कॉलोनी में लूट की योजना बना रहे थे और उनके पास 2 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस जांच में पता चला है कि 15-20 दिन से इनकी इस क्षेत्र में मूवमेंट थी।
मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद शहर के चार मरला कॉलोनी में मुख्य रोड़ पर सोमवार शाम को पुलिस की टीम ने पहली मंजिल पर बनी एक दुकान में छापा मारा। जिसमें 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया। यहां पर बैठकर आरोपी लूटपाट की योजना बनाते थे। पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने वहां पर छापेमारी कर वहां से तीन हथियार बरामद किए। इस छापेमारी में 2 लाख 80 हजार रुपए की राशि भी पुलिस ने जब्त की हैं।
310 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
इन आरोपियों में से कुछ पर तो हत्या व जमीन कब्जाने सहित कई और मामले पहले से ही दर्ज हैं। बता दें कि 15-20 दिन से इनकी इस क्षेत्र में मूवमेंट थी। इसमें मुख्य आरोपी फतेहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। जो अपने किसी जान पहचान के शख्स की दुकान में ठिकाना बनाकर बैठे थे। जिसमें तीन हथियार, 2 लाख 80 हजार रुपए और 44 कारतूस बरामद हुए। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी बड़ी लूटपाट योजना की तैयारी में हैं। पुलिस ने आरोपियों पर गैंगवार की नई धारा 310 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेगी और मकान मालिक से भी इस संबंध में पूछताछ करेगी।