lalit nagar

टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोए कांग्रेस के पूर्व विधायक, निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव हरियाणा

फरीदाबाद जिले की तिगांव विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर समर्थकों की सभा में भावुक हो गए और फूट-फूट कर रो पड़े। नागर समर्थकों के बीच एक वाटिका में सभा को संबोधित कर रहे थे।

ललित नागर ने कहा कि उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी और किसी का मान-सम्मान भी नहीं तोड़ा। उन्हें पूरा भरोसा था कि इस बार उन्हें टिकट मिलेगा, लेकिन कांग्रेस ने अंतिम लिस्ट में उनका नाम काट दिया।

चुनाव लड़ने का लिया फैसला
नागर ने सभा में कहा कि अगर क्षेत्र की 36 बिरादरी चाहेगी, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। समर्थकों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए समर्थन दिया। इसके बाद ललित नागर ने निर्दलीय नामांकन भरने का फैसला किया।

36 बिरादरी का समर्थन, चुनाव लड़ेंगे नागर
भावुक होने पर पूछे गए सवाल पर नागर ने कहा कि जनता का प्यार देखकर वह भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी उनके साथ है और वह निर्दलीय चुनाव जीतकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। चुनाव जीतने के बाद जिस पार्टी की सरकार बनेगी, उसमें शामिल होकर अपने क्षेत्र का विकास करेंगे।

अन्य खबरें