SOLAR WATER PUMP

Hisar में Solar Pump को लेकर किसानों से Fraud, पांच की जगह केवल एक ही Company के निकल रहे चालान, विभाग ने मांगी शिकायतें

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप के लिए आवेदन मांगे गए थे। ​हजारों किसानों ने इसमें आवेदन भी किया। योजना के तहत सोलर कंपनी का चयन करके किसानों को अपने हिस्से की राशि जमा करवानी थी। अब इस पूरे मामले में बड़ा घपला सामने आया है।

किसानों का आरोप है कि पेमेंट करने लिए कोई भी कंपनी चुनाव करने का विकल्प भरा तो उसमें पहले ही प्रथम विकल्प के तौर पर ओसवाल कंपनी चयनित दिखाता है। उसी कंपनी का चालान निकलता है। हिसार में नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग में शिकायत देने आए किसानों ने बताया कि वह इस कंपनी का सोलर कनेक्शन नही लगवाना चाहते हैं। इसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं।

किसानों को 5 कंपनी का करना होता हैं चयन

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप के लिए 27 कंपनी में से 5 कंपनियों का चयन करना होता है। चयनित किसानों को 22 नवंबर से 30 नवंबर तक पेमेंट जमा करवानी है। ऐसे में किसान सीएससी के माध्यम से पेमेंट जमा करवाने के लिए जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि पहले ही प्रथम विकल्प के तौर पर ओसवाल चयनित हो चुकी है। किसानों के अनुसार उनके पास कोई ओटीपी भी नही आया।

अपना टारगेट पूरा करने के लिए कर रही गड़बड़

सोलर पंप कंपनी के वेंडर नरेंद्र मदान ने बताया कि सोलर पंप लगवाने के​ लिए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन की गई सरल आईडी खोलने पर पता चलता है। ओसवाल कंपनी का चयन हो चुका है और पेमेंट के लिए उसी कंपनी का चालान निकलता है। उन्होंने बताया कि बिना ओटीपी बताए, कंपनी का चयन संभव नही है। उन्होने बताया कि सोलर पंप की कंपनियां अपना टारगेट पूरा करने के लिए गड़बड़ कर रही हैं।

प्रथम विकल्प के तौर पर ओसवाल कंपनी का हो चुका है चयन

राखी गढ़ी गांव के किसान विकास ने बताया कि उसने खेत में 10 एचपी सोलर लगाने के लिए आवेदन किया हुआ है। जब कंपनी का चयन करने और पेमेंट जमा करवाने के लिए चालान निकलवाने के लिए सीएससी सेंटर पर गए तो पता चला कि प्रथम विकल्प के तौर पर ओसवाल कंपनी चयन हो चुका है। उसकी पेमेंट जमा करवाने के​ लिए उसी कंपनी का चालान निकला है। इस बारे में हिसार में नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग में शिकायत दी है।

बिना जानकारी के हुआ ओसवाल कंपनी का चयन

हिसार के खैरी गांव के किसान सतपाल ने बताया कि खेत में 3 एचपी सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन किया था। योजना में चयन होने पर जब सोलर पंप कंपनी के चयन के लिए वेबसाइट पर चैक किया तो पहले ही ओसवाल कंपनी का चयन दिखा रहा है। तीसरा केस हांसी के मसूदपुर के रहने वाले किसान सुरेंद्र कुमार का है। उसने बताया कि 3 एचपी के सोलर के लिए आवेदन किया है। बिना किसी जानकारी के ओसवाल कंपनी का चयन हो गया और इसी कंपनी का चालान निकला है।

किसान विभाग में दे शिकायत

नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के अधिकारी सुभाष तंवर ने बताया कि 2-3 दिनों से विभाग की वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण किसानों को समस्या आ रही है। जानकारी मिली है कि बिना ओटीपी के सोलर कंपनी सिलेक्ट हो रही है। इस बारे में आज विभाग से लेटर आया है। जिन किसानों की इस तरह की समस्याएं हैं, वह विभाग में शिकायत दे सकता है। इसकी रिपोर्ट पंचकूला विभाग में भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *