हरियाणा में मेवात के उपमंडल तावड़ू के गांव कोटा सराय में स्थित आईटीसी ग्रांड होटल में G-20 की अध्यक्षता में चौथी शेरपा (शिखर सम्मेलन) की बैठक का आयोजन होने से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के हालात सुधरने लगे हैं। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है। यह सबसे अधिक खुशी लोगों में वर्षों से अधूरी पड़ी समस्याओं का समाधान होने से है। ग्रामीणों का कहना है कि पांच दिवसीय सम्मेलन आयोजित होने से उनकी पुरानी समस्याओं का समाधान हो रहा है।
ग्रामीण तरुण, प्रदीप, कृष्ण, सोनू सहित अन्य लोगों का कहना है कि गांव में जल निकासी व सड़कों में गड्ढों की काफी पुरानी समस्या थी। शिकायत करने के बावजूद ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। अब यहां पांच दिवसीय सम्मेलन के चलते ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का पल भर में समाधान किया जा रहा है। गड्ढों नुमा सड़कों को रातों-रात चमका दिया गया है। उनकी निकासी व्यवस्था की मांग भी पूरी हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन समस्याओं के समाधान के लिए वह कई बार मंत्रियों और विधायक से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर काट चुके थे, लेकिन उनकी समस्या पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। ऐसे में समस्याओं का कोई समाधान होना मुश्किल लग रहा था।
ग्रामीण बोलें मेवात के क्षेत्र की रातों-रात बदली सूरत, लगने लगा अमेरिका
ग्रामीणों का कहना है कि शिखर सम्मेलन को लेकर और बैठकों के लिए तैयारी की गई। जिनसे उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो गया। सड़कों के गड्ढे बिल्कुल खत्म हो गए हैं। सड़क के बीच के कैट आइज लगा दी गई है। इतना ही नहीं, सड़क के दोनों तरफ फूलदार पौधों के गमलों भी लगाए गए हैं। अब ऐसा लगता है मानो यह मेवात नहीं अमेरिका का शहर बन गया हो। शिखर के सम्मेलन ने क्षेत्र की किस्मत और सूरत पलटकर रख दी है।
ग्रामीणों के लिए सौगात लेकर आया सम्मेलन
ग्रामीणों का कहना है कि शिखर सम्मेलन के चलते गांव कोटा सराय की सूरत बदल गई है। सम्मेलन ग्रामीणों के लिए सौगात लेकर आया है। पहले गांव बार गुर्जर से रामपुर मोड़ तक सड़क की हालत बेहद खस्ताहाल थी। जर्जर मार्ग और गड्ढों के चलते वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती थी। ऐसे में उन्हें कई किलोमीटर घूमकर अन्य रास्तों से आना-जाना पड़ता था। अचानक उपमंडल में विकास की बहार आने से ग्रामीणों को राहत मिली है।

स्ट्रीट लाइटों से जगमग हुए मार्ग, घास व गमलों से बढ़ाया सुंदरीकरण
स्ट्रीट लाइटों से मार्ग जगमगाने लगे हैं और लगाई गई घर व सजाए गए गमलों ने उपमंडल की शोभा बढ़ाने के साथ सुंदरीकरण को चार चांद लगा दिए हैं। साथ ही सड़क के दोनों ओर नालों की मरम्मत और निकासी व्यवस्था का समाधान भी किया गया है। सड़कों का पहले की अपेक्षा चौड़ीकरण किया गया है। वहीं पहली बार इतना बड़ा आयोजन होने से उपमंडल के लोगों में खुशी का माहौल है। लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे अधिकारी
गांव के सरपंच जब्बार का कहना है कि जिले के इस क्षेत्र में कुछ दिन पहले जहां समस्याओं का अंबार था। अब क्षेत्र में आसपास के गांव की सभी समस्याओं का समाधान करवा दिया गया है। जल निकासी के साथ सफाई व्यवस्था चकाचक है। पहले इधर नहीं देखने वाले बड़े-बड़े अधिकारी भी गांव में आकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे हैं।