gohan mein badamaashon ke haunsale bunlad, jvelars kee dukaan par loot ka prayaas

Gohana में बदमाशों के हौंसले बुंलद, ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास, हथियार लहराते हुए फरार

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के गोहाना स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। जब दुकान मालिक ने चिल्लाना शुरू किया तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। इसके बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण के बाद सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। बाइक पर आए बदमाश हाथों में हथियार लेकर ज्वेलर्स की दुकान में घुस गए, जहां कर्मचारी को अकेला पाकर आभूषण लूटने का प्रयास किया। दुकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरा देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद बाजार के लोग दुकान पर एकत्रित होने लगे तो आरोपी हाथों में लिए हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

दुकानदार अनिल जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोहाना पुरानी मंडी स्थित उनकी रतन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकान के अंदर कर्मचारी अकेला था। पहले मुंह पर कपड़ा बांधकर दो युवक हथियार लेकर दुकान के अंदर पहुंचे। एक युवक बाइक पर बैठा रहा। दुकान के अंदर आते ही उन्होंने डायमंड के जेवरात दिखाने की बात कही और बाद में कांउटर के अंदर घुस आए। आरोप है तीनों बदमाश डकैती करने के लिए आए थे। जिनके हाथों में हथियार भी थे। उन्होंने पड़ोसी दुकानदारों को भी हथियार दिखाकर डराया। कुछ दिन पहले की दुकान की रेकी की गई थी। एक ने मुंह पर काला मास्क लगा रखा था, जबकि दूसरे ने रूमाल बांध रखा था।

गोहाना थाना से जांच अधिकारी गगनदीप सिंह का कहना है कि पुलिस को दुकानदार की तरफ से सूचना मिली थी। बदमाश लूटपाट की नीयत से दुकान में घुसे थे। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई। दुकानदार के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द बदमाशों का पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।