गुरुग्राम में हुई गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से दिव्या की लाश को फतेहाबाद के जाखल में कुदनी हेड के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया है। वहीं हत्या में शामिल बलराज गिल को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।
इसके पहले गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसकी फोटो दिव्या के परिवार को भेजी है और इसे कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी अनुसार हत्या में शामिल बलराज गिल ने कहा कि उसने दिव्या की लाश को पंजाब में पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंका था। इसके बाद एनडीआरएफ की मदद से पटियाला से खनौरी तक लाश की तलाश की गई। बलराज को 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुग्राम लाया जा रहा है। हत्या में शामिल होटल मालिक अभिजीत सिंह ने बताया कि दिव्या ने उसकी कुछ अश्लील फोटो मांगी थी और उसने फोटो डिलीट करने को कहा तो दिव्या ने मोबाइल का पासवर्ड नहीं दिया। जिसके बाद उसने दिव्या को गोली मार दी। इस हत्या में रवि बंगा फिर भी फरार हैं और पुलिस उनकी खोज कर रही है।
हत्या में अब तक 5 लोग गिरफ्तार
बता दें कि दिव्या पाहुजा जो गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड थी, की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें होटल मालिक अभिजीत, दो होटल के नौकर हेमराज और ओमप्रकाश शामिल हैं। दिव्या की हत्या में रूपरेखा के अनुसार अभिजीत ने बलराज गिल और रवि बंगा को लाश को बरामद करने के लिए भेजा था। उन्होंने दिव्या से अश्लील फोटो के मामले में ज्यादा पैसे मांगे थे और जब उसने नहीं दिए तो हत्या कर दी गई। इसके बाद उन्होंने दिव्या की लाश को फतेहाबाद के जाखल में फेंक दिया था।
पुलिस ने दिव्या के परिवार को किया सूचित
गुरुग्राम पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिजीत और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने दिव्या की लाश को ढूंढ़ने के लिए एनडीआरएफ टीम की मदद ली और लाश को बरामद किया है। इसके बाद उन्होंने दिव्या के परिवार को सूचित किया और लाश को कब्जे में ले लिया है। अब उन्हें रवि बंगा की खोज करने का काम बचा है। मामले में अब तक होने वाली घटनाओं को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दिव्या पाहुजा की हत्या में पूरे मामले का संदूर हो गया है। अब यह देखा जाएगा कि अभिजीत और उसके साथी यह सब कैसे कर पाए और हत्या मामले में किस-किस को कितनी सजा होने वाली है।