gurugram ke niyantrit kshetr mein teen naee koloniyon ko niyamit karane ka sarakaar ke paas bheja jaega prastaav

Gurugram के नियंत्रित क्षेत्र में तीन नई कॉलोनियों को नियमित करने का सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव

गुरुग्राम हरियाणा

हरियाणा के जिला गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सरकार की ओर से अनियमित कॉलोनी को नियमित करने के लिए निर्धारित मानकों का गंभीरता से पालन होना चाहिए। सरकार के नियमों के आधार पर पात्रता पूरी करने वाली कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव आगे भेजा जाए। उपायुक्त निशांत शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अवैध निर्माण रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स व कॉलोनियों को नियमित करने के लिए गठित जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।

निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम में निगम क्षेत्र से बाहर नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के नियंत्रित क्षेत्र में पात्रता पूरी करने वाली कॉलोनियों की निर्धारित मानकों के अनुसार समीक्षा की। नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की ओर से बैठक में तीन नई कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव रखा गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला में नियंत्रित क्षेत्र में नियमित होने की पात्रता पूरी करने वाली कॉलोनियों की संख्या अब बढक़र 24 हो गई है। नई कॉलोनियों का प्रस्ताव भी शीघ्र ही सरकार के पास भिजवाया जाएगा। इससे पहले भी निर्धारित मानकों को पूरा कर रही कॉलोनियों की पहली सूची मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजी जा चुकी है।

अनियमित कॉलोनियों का वर्ष 2021 में कराया गया था सर्वे

Whatsapp Channel Join

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि सरकार से मिले निर्देशों के तहत गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा निगम क्षेत्र से बाहर बसी अनियमित कॉलोनियों का वर्ष 2021 में सर्वे कराया गया था। जिसमें 102 कॉलोनियों को चिह्नित किया गया था। ऐसे में निर्धारित मानकों को पूरा कर रही कॉलोनियों की सूची पहले भी भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने का रास्ता अब और आसान बना दिया है। कॉलोनी को नियमित करने की पात्रता में पहली शर्त, कॉलोनी का क्षेत्रफल न्यूनतम दो एकड़ होना चाहिए। भीतरी सड़कें कम से कम तीन मीटर चौड़ी होनी चाहिए। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की सडक़ से कॉलोनी के संपर्क की फिजिब्लिटी के बारे में भी प्रस्ताव में रिपोर्ट होनी चाहिए।

पुलिस संबंधी कार्यों के लिए एसीपी मुख्यालय को बनाया नोडल अधिकारी

डीटीपी(ई) मनीष यादव ने अवैध निर्माण रोकने के लिए विभाग की कार्रवाई व नई कॉलोनियों के प्रस्ताव से समिति को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि जिला में अवैध निर्माण रोकने तथा सौंदर्यीकरण के लिए एसीपी मुख्यालय को पुलिस संबंधी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही जो भी विभाग अपनी कार्रवाई के लिए पुलिस सुरक्षा व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग करेगा तो उसी विभाग के अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया जाएगा। वहीं एक दिन में दो से अधिक विभाग अतिक्रमण हटाने या तोडफ़ोड़ नहीं करेंगे।

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर  सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, जिला परिषद की सीईओ अन्नु श्योकंद, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, सीटीएम दर्शन यादव, एसीपी डॉ. कविता, जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सिंह, डीडीपीओ वीरेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चरणदीप सिंह सहित डीटीएफ के सदस्य मौजूद रहे।