Haryana News : हरियाणा में गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं गुरुग्राम से टिकट कटने से नाराज चल रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय सिंह यादव उनके नामांकन के दौरान गैरहाजिर रहे। राज बब्बर की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार वह करीब 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पास 2021 मॉडल की बोलेरो कार है, तो उनकी पत्नी नदीरा राज बब्बर के पास 2016 मॉडल की मर्सिडीज कार है। बोलेरो की कीमत 6 लाख 23 हजार 376 और मर्सिडीज की कीमत 17 लाख 32 हजार 600 रुपये हैं। राज बब्बर के पास 10 करोड़ 99 लाख 93 हजार 467 और 4 करोड़ 28 लाख 20 हजार 938 रुपये के दिल्ली और मुम्बई में दो अलग-अलग फ्लैट है, जबकि पत्नी नदीरा के पास 3 करोड़ 26 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की प्रॉपर्टी है। इसी प्रकार राज बब्बर के अलग-अलग बैंकों में 4 करोड़ 57 लाख 43 हजार 327 रुपये जमा है, जबकि पत्नी के पास बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 46 हजार 54 रुपये जमा है।
वहीं कर्ज की बात करें तो राज बब्बर ने 56 लाख 32 हजार 458 रुपये तो पत्नी ने 2 करोड़ 51 लाख 98 हजार 937 रुपये का लोन लिया है। राज बब्बर ने 7 लाख 28 हजार 486 रुपये और पत्नी ने 13 लाख 84 हजार 637 रुपये अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट किए हुए हैं। राज बब्बर के पास 1 करोड़ 61 लाख 44 हजार 921 रुपये कीमत के 1100 ग्राम सोना और 7.3 किलोग्राम चांदी है। वहीं पत्नी के पास 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 348 रुपये की गोल्ड ज्वैलरी है।
गौरतलब है कि हरियाणा में पहली बार किसी बॉलीवुड अभिनेता को चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उतारा है। गुरुग्राम सीट पर कांग्रेस ने अहीरवाल इलाके के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का टिकट इस बार काट दिया। राज बब्बर को भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के सामने चुनावी मैदान में उतारा है। राव इंद्रजीत सिंह 5 बार के सांसद है, जबकि पिछला चुनाव राव इंद्रजीत सिंह के सामने कैप्टन
अजय सिंह यादव ने ही लड़ा था। वहीं उस चुनाव में कैप्टन को राव इंद्रजीत के हाथों करीब पौने 4 लाख वोटों से हार मिली थी। टिकट कटने से नाराज होकर कैप्टन फिलहाल फिल्ड में नजर नहीं आ रहे हैं। उनके बेटे चिरंजीव राव ने एक दिन पहले रेवाड़ी में बैठक कर चिरंजीव राव का समर्थन करने का ऐलान किया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के सामने पिता कैप्टन अजय सिंह की टिकट कटने का दर्द यहां भी छलता नजर आया था।