केंद्रीय राज्य मंत्री ने गुरुग्राम को मिली विकास परियोजनाओं की सौगात के लिए जिलावासियों को दी बधाई

गुरुग्राम

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम को मिली विकास परियोजनाओं की सौगात के लिए जिलावासियों को बधाई दी।

गुरुग्राम को मिली 237 करोड़ 50 लाख 5 हजार 187 रूपए लागत की 34 परियोजनाओं के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और जिलावासियों को बधाई दी।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नूंह जिला के फिरोजपुर, झिरका में आयोजित राज्य स्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत कहा कि गुरुग्राम जिला को मिली इस महत्वपूर्ण सौगात का आमजन को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र में विकास की रफ्तार भी तेज होगी।