Haryana एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज हिसार जिला के उकलाना के रहने वाले बिचौलिये रशपाल को 580000 की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में सीआईए-2, हिसार में तैनात अन्य आरोपियों नामतः इंस्पेक्टर कपिल सिहाग, कांस्टेबल अजय, रमेश ढाका तथा अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को हिसार में दर्ज एक अन्य मामले में आरोपी बनाने का डर दिखाते हुए रिश्वत की मांग की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उक्त आरोपियों द्वारा बिचौलिये रशपाल के माध्यम से 17 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।
एसीबी की टीम ने सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी रशपाल को 5 लाख 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।