Haryana: Administration strict on laxity in Group-D joining, instructions sent to departments, CS Rastogi sought answers

Haryana: ग्रुप-डी जॉइनिंग में ढिलाई पर प्रशासन सख्त, विभागों को भेजा निर्देश, CS रस्तोगी ने मांगा जवाब

हरियाणा

Haryana में ग्रुप-डी पदों पर चयनित कर्मचारियों की ज्वॉइनिंग में हो रही देरी को लेकर राज्य के मुख्य सचिव (CS) अनुराग रस्तोगी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को एक सख्त पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव के अनुसार, दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में जारी हुए नियुक्ति आदेशों के बावजूद कई विभागों ने अभी तक कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण नहीं करवाया है। इस पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि चयनित कर्मचारियों को जल्द से जल्द समायोजित किया जाए।

कर्मचारियों की सहमति के बाद ही समायोजन

मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ऐसे सभी ग्रुप-डी कर्मचारी, जो अपने-अपने विभागों में कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके हैं, उन्हें उनकी सहमति प्राप्त करने के बाद ही उसी जिले में किसी उपयुक्त पद पर नियुक्त किया जाए।

Whatsapp Channel Join

यदि फिर भी कोई कर्मचारी कार्यभार ग्रहण नहीं करता है, तो संबंधित विभाग को कारण सहित मामला मानव संसाधन विभाग (HRD) के निदेशालय को भेजना होगा।

ज्वॉइनिंग पोर्टल पर डेटा अपडेट करना अनिवार्य

CS रस्तोगी ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक कई विभागों ने कर्मचारियों की ज्वॉइनिंग से जुड़ा डेटा सरकारी पोर्टल https://recruitment.groupd.csharyana.gov.in पर अपडेट नहीं किया है।

उन्होंने सभी विभागों से तत्काल प्रभाव से पोर्टल पर डेटा अपडेट करने और सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं।

read more news