Screenshot 883

CET Exam देने जा रहे पूर्व सरपंच सहित बेटी की मौत, मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

भिवानी हरियाणा

हरियाणा के भिवानी में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। बेटी को सीईटी का एग्जाम दिलाने जा रहे पूर्व सरपंच की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाप-बेटी दोनों की ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है।

जानकारी अनुसार शनिवार सुबह गांव आसलवास दुबिया निवासी 20 वर्षीय प्रीति अपने पिता मदनलाल के साथ बाइक पर सीईटी पेपर देने के लिए सिवानी जा रही थी। गांव लोहानी के पास जुई नहर के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रीति व मदनलाल को गंभीर चोट लगी और दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे।

Screenshot 884

किसी अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Whatsapp Channel Join

पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई राकेश ने बताया कि जुई नहर पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिस पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गांव आसलवास दुबिया निवासी मदनलाल पूर्व सरपंच व उसकी बेटी प्रीति की मौत हो गई। मदनलाल व प्रीति की हादसे में मौत के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

391a06d0 b3fc 4866 8477 72cb2e297b1a 1697861507724

एमएससी की पढ़ाई कर रही थी प्रीति

मदनलाल के भाई रामनिवास ने बताया कि उसकी भतीजी प्रीति आज सीईटी का पेपर देने के लिए अपने पिता मदनलाल के साथ सिवानी जा रही थी। इस दौरान रास्ते में ही सड़क हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रीति एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। आज सीईटी का पेपर देने के लिए सुबह 4:30 बजे पिता मदनलाल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे।