62836244 faf2 4ae6 93cf 2e5f6ac2afea 1700032295119

Congress MLA Kiran Choudhary ने भाजपा सरकार के खिलाफ अपनाया कड़ा रूख, बोली झूठे वायदों व बेरोजगारी में बेमिसाल सरकार

बड़ी ख़बर भिवानी राजनीति हरियाणा

हरियाणा के भिवानी जिले में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बुधवार को अपने पति स्वर्गीय चौधरी सुरेंद्र सिंह की जयंती पर भाजपा सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के वादों में झूठ है और बेरोजगारी में बेमिसाल है।

किरण चौधरी ने 31 मार्च 2005 को हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होने वाले दो मंत्रियों, सुरेंद्र सिंह और ओपी जिंदल, की मौत की याद में उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उनके समर्थक भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में किरण चौधरी ने कहा सुरेंद्र सिंह आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा आज सुरेंद्र सिंह जिंदा होते तो हरियाणा को बेरोजगारी के मामले में नंबर वन देख कर बहुत दुखी होते।

व्यापार को ठप करने में इनकी बेमिसाल है भूमिका

Whatsapp Channel Join

किरण चौधरी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा भाजपा सरकार ने 9 सालों में बहुत कुछ वादा किया है, पर वो सब झूठे वादे हैं। उन्होंने महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा व्यापार को ठप करने में भी इनकी भूमिका बेमिसाल है। उन्होंने भाजपा के परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को लेकर भी तीखी टिप्पणी की, कहा ये सरकार जनता का नाश कर रही है।

भाजपा सरकार का हर साल बेमिसाल

किरण चौधरी ने सुरेंद्र सिंह को युवाओं के प्रेरणा स्रोत के रूप में याद किया और कहा कि उन्होंने हमेशा युवाओं के लिए काम किया और जनता के लिए संघर्ष किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को आलोचना करते हुए कहा कि मैं भी मानती हूं कि भाजपा सरकार का हर साल बेमिसाल है, पर वो झूठे वादे, जुमले और बेरोजगारी में बेमिसाल है।