download 18

Fathebad : सड़क से गुजर रहे लोगों को सांड ने उठा-उठाकर पटका, काबू करने में पुलिस को लगा करीब डेढ़ घंटा

फतेहाबाद हरियाणा

हरियाणा के फतेहाबाद में आज तड़के एक नंदी (सांड) ने जमकर उत्पात मचाया। गुरू रविदास चौक पर सांड ने आने जाने वाले कई लोगों पर हमला किया। हालांकि सभी हमलों में लोग बाल-बाल बच गए। चौक पर सांड चारों तरफ से आने-जाने वाले लोगों की ताक में खड़ा रहा। इसी दौरान किसी ने पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान सांड काफी हिंसक प्रतीत हो रहा था।

जानकारी अनुसार सांड ने सबसे पहले चौक से पैदल गुजर रहे राहगीर को टक्कर मारी, लेकिन गनीमत रही कि राहगीर को चोट नहीं लगी और वह वहां से पीछे हट गया। इसके बाद सांड काफी देर तक यहां खड़ा रहा। इसके बाद यहां से साइकिल पर गुजर रहे शख्स को पटक दिया। साइकिल सवार ने साइकिल छोड़ अपनी जान बचानी उचित समझी। लोगों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद राहगीर इधर-उधर से बचकर निकलने लगे।

दुकान के बाहर पड़े तख्त को भी सड़क पर दिया पलट

Whatsapp Channel Join

तभी अशोक नगर की तरफ से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को सांड ने पीछे से टक्कर मारी। बाद में करीब पौने घंटे तक सांड यहीं चौक पर खड़ा रहा। सांड ने एक दुकान के बाहर पड़े तख्त को भी सड़क पर पलट दिया। जिसके बाद लोगों ने नगर परिषद की टीम को सूचना दी और आवारा पशु पकड़ने वाली टीम ने मौके पर पहुंचकर सांड को काबू कर लोगों को आफत से छुटकारा दिलाया।