1697611016

Fatehabad : युवक ने लगाया फंदा, पंजाब के मानसा का रहने वाला, Police ने परिजनों को दी जानकारी

फतेहाबाद हरियाणा

फतेहाबाद के समीपवर्ती झाड़ साहिब गुरूद्वारा क्षेत्र में आज एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के दौरान युवक पंजाब के मानसा क्षेत्र का निकला। जिसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के अनुसार गांव झाड़ साहिब गुरूद्वारा साहिब के पास स्थित नर्सरी के पेड़ पर आज एक युवक का शव फंदे से लटका पाया। नर्सरी संचालक जब सुबह सैर कर रहा था तो उसने युवक को लटका पाया। जिसके बाद सरपंच को और बाद में पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को नीचे उतारकर छानबीन की तो उसके जेब से मोबाइल मिला। मोबाइल द्वारा उसके परिजनों से संपर्क किया गया। जिस पर युवक की पहचान पंजाब के मानसा जिले के गांव फतेह मलोकां निवासी 24 वर्षीय रणजीत के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।