weather 6 7

ब्रेकिंग: हरियाणा में IPS अधिकारियों के अहम तबादले

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने 21 जुलाई 2025 को दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है। गृह विभाग की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार, श्री मोहम्मद अकील, आईपीएस (बैच 1989), जो वर्तमान में हरियाणा के जेल विभाग के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स एवं सिविल डिफेंस, हरियाणा नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Image 2025 07 21 at 14.24.10

वहीं, श्री आलोक कुमार रॉय, आईपीएस (बैच 1991), जो अब तक कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स एवं सिविल डिफेंस, हरियाणा के पद पर थे, को अब डायरेक्टर जनरल, जेल विभाग, हरियाणा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

यह आदेश हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित सभी विभागों को इस आदेश की प्रति भेज दी गई है।

Whatsapp Channel Join