हरियाणा के जींद स्थित जुलाना क्षेत्र की एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भगत, बलजीत, संदीप और एक महिला के खिलाफ गैंगरेप, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जुलाना थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की लगभग एक साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद उसका संपर्क गांव खटकड़ निवासी सुमन की मार्फत गांव पड़ाना निवासी भगत के साथ हुआ। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। इसके चलते 20 अगस्त से 28 अक्टूबर तक गांव पड़ाना में उसका यौन शोषण किया गया।
बुरा अंजाम भुगतने की दी धमकी
महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ गांव खटकड़ निवासी बलजीत तथा गांव भावड़ निवासी संदीप ने गैंगरेप किया। जब उसने भगत पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सुमन ने आरोपियों का सहयोग किया। जुलाना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर भगत, बलजीत, सुमन तथा संदीप के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि सोनीपत पुलिस से जीरो शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।