महेंद्रगढ़ के गांव चितलांग के व्यक्ति का शव पानी की डिग्गी में मिला। मृतक व्यक्ति 15 अक्टूबर से घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार गांव चितलांग निवासी रामनिवास ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह चार भाई हैं। अशोक कुमार सबसे छोटा था, वह मजदूरी का काम करता था। 17 अक्टूबर को शाम लगभग 7 बजे सूचना मिली कि गांव के वाटर वर्क्स की डिग्गी में एक व्यक्ति की डेड बॉडी पानी में तैर रही है।
सूचना पर अन्य व्यक्तियों के साथ डिग्गी पर पहुंचे। इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने ही डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला। यह डेड बॉडी उसके छोटे भाई अशोक कुमार की थी। उसका भाई अशोक कुमार मानसिक रूप से बीमार था।