हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर आल्हापुर फ्लाई ओवर के निकट ईटों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के एक कार घुस गई। हादसे में कार में सवार एलएनटी रेलवे के 2 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ट्रैक्टर के अचानक से ब्रेक लगाने से हुआ और कार सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है। पुलिस दुर्घटना को लेकर जांच कर रही है।
पलवल सिटी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार, असावटी गांव निवासी राजेश रावत ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसका छोटा भाई जितेंद्र व बढऱाम गांव निवासी जितेंद्र का दोस्त नितिन गोरिला मोहल्ला एक रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जितेंद्र एलएनटी रेलवे में पृथला नौकरी करता है और नितिन भी उसके साथ ही काम करता हैं। दोनों दोस्त हैं।
अचानक हाईवे पर लगा दी ब्रेक
देर रात करीब दो-ढ़ाई बजे वे बाइक से और जितेंद्र व नितिन कार से असावटी गांव के लिए चल दिए। कार आल्हापुर फ्लाई ओवर से नीचे उतर रही थी, तभी आगे चल रहे एक ईटों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ड्राइवर ने अचानक हाईवे पर ब्रेक लगा दी। इससे कार चला रहा नितिन कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और कार सीधी ईंटों से भरी ट्राली के नीचे घुस गई। राहगीरों की मदद से दोनों को कार से निकाला। इसी दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर ट्राली को वहीं छोड ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
डॉक्टरों ने दोनों को घोषित किया मृत
हादसे की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस के आने पर वह दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण जितेंद्र व नितिन दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक जितेंद्र के बड़े भाई राजेश रावत की शिकायत पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।