f5d14dcb a1f7 4fd2 9350 7839ff01b20f

Panipat : युवक को टोल प्लाजा पर बुलाकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पानीपत हरियाणा

पानीपत : युवक को टोल प्लाजा पर बुलाकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान श्याम निवासी पक्की सराय बरनाला पंजाब हाल घरोंडा व दिनेश निवासी सिहोरी भावनगर गुजरात हाल घरोंडा करनाल के रूप में हुई।

थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 में आकाश पुत्र सोमदत निवासी महाबीर कालोनी ने शिकायत देकर बताया था कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 3 अगस्त की देर शाम करीब 9:30 बजे उसने भोला को फोन किया तो नरेश निवासी अंबाला केंट ने फोन उठाया। नरेश ने बात कर उसको टोल टेक्स पर बुलाया। वह टोल टेक्स पर गया तो वहा बात करते हुए भोला व नरेश के साथ कहासुनी हो गई।

भोला, नरेश, दिनेश, सुनील, गप्पू व श्यामलाल ने मारपीट करते हुए इंट से उसको चोट मारी। राहगीरों ने बचाव करते हुए उसको छुड़वाया। आरोपी चोट मारकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर थाना सेक्टर 13-17 में मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी श्याम पुत्र रमेश निवासी पक्की सराय बरनाला पंजाब हाल घरोंडा व दिनेश पुत्र धर्मसिंह निवासी सिहोरी भावनगर गुजरात हाल घरोंडा करनाल को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने नामजद अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।