4e11a16f c032 417f 8b9c 476cb02fa63a

Panipat : बाल विवाह के खिलाफ मशाल लेकर अलख जगाने उतरी महिलाएं

पानीपत हरियाणा

पूरे देश में चल रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 16 अक्टूबर को मनाए गए बाल विवाह मुक्त भारत दिवस के मौके पर गैर सरकारी संगठन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वावधान में एमडीडी ऑफ इंडिया पानीपत के तहत भोला चौक बिल्लू कॉलोनी, दीनानाथ कॉलोनी, वधावराम कॉलोनी, मोतीराम कॉलोनी व अन्य विभिन्न एरिया में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इलाके को महिला नेता पूजा मलिक, सूरज कला, बबली, डॉली, कुसुम रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित कम्युनिटी सोशल वर्कर एम ड़ी ड़ी ऑफ इंडिया पानीपत ने की।
मुख्य अतिथि ने गीत व भजन, रैली, शपथ व भाषण के माध्यम से लोगों को बाल विवाह न करने के लिए जागरूक किया और बताया कि हमें पढ़ने की उम्र में बच्चों का बाल विवाह नहीं करवाना चाहिए। इससे बच्चो के भविष्य पर बुरा असर पड़ता है और बच्चो का जीवन बर्बाद हो जाता है, क्योंकि जल्द शादी होने से बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है, जिससे उन्हें जीवन भर दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है।

4418e889 c890 4e7e a348 1a89fc450f95

जागरूक करने की जरूरत

शादी के बाद बच्चे पैदा करने के चक्कर में प्री डिलीवरी और डिसेबल बच्चे पैदा होते है। जिससे एक ओर बच्चे का जीवन बर्बाद हो जाता है। जिसका कारण बाल विवाह होता है, सलम एरिया के लोग बच्चों का खर्चा न उठा पाने के कारण उनका बाल विवाह करवा देते है, परंतु उनको ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके लिए उनको जागरूक करने की जरूरत है, संस्था प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *