1697606864

Rewari : लोन के नाम पर फ्रॉड, लिंक क्लिक करते ही निकाले 11 बार में 1.42 लाख

रेवाड़ी हरियाणा

रेवाड़ी में एक शख्स के साथ 1.42 लाख रुपए की ठगी हो गई। उसने ऑनलाइन लोन अप्लाई किया था। शातिर ने कॉल कर फाइल चार्ज के नाम पर एक लिंक भेजा, जिसे क्लिक करते ही खाते से कुल 11 बार में पैसे कट गए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मूलरूप से अलवर जिले के गांव टिगावड़ा निवासी सोमबीर फिलहाल रेवाड़ी के गांव चिरहाड़ा में रहता है। वह बावल कस्बा में ही नौकरी करता है। सोमबीर ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले धनी ऐप पर ऑनलाइन लोन अप्लाई किया था। इसके कुछ दिन बाद उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पूछा कि आपने धनी ऐप पर लोन अप्लाई किया था। चूंकि सोमबीर ने लोन अप्लाई किया हुआ था, इसलिए उसने हामी भर दी। इसके बाद शातिर व्यक्ति ने कहा कि लोन के लिए उसने ऑनलाइन फाइल चार्ज अदा करना होगा। शातिर व्यक्ति ने उसके पास एक लिंक भेजा। सोमबीर के पास दो बैंक अकाउंट यश बैंक और एचडीएफसी में खाता खुलवाया है। इन दोनों से ही उसने गुगल-पे और फोन-पे चलाया हुआ है। लिंक पर क्लिक करने के बाद पहली बार में उसके खाते से 1550 रुपए कटे।

11 बार में निकाली रकम

Whatsapp Channel Join

कुछ समय बाद ही उसके खाते से 4999, 7250, 12600, 18600, 18900, 25200, 89099 के अलावा एचडीएफसी वाले खाते से 37800, 15000, 52800 कुल 11 बार में 1 लाख 41 हजार 899 रुपए कट गए। उसके मोबाइल पर लगातार पैसे कटने के मैसेज आते रहे। खाता में बैलेंस शून्य होने पर उसने तुरंत ऑनलाइन बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल की। इसके बाद बैंक से अपने खाते से संबंधित जानकारी जुटाई।

फोन किया बंद

सोमबीर ने जिस नंबर से कॉल आई थी, उस नंबर भी दोबारा कॉल की, लेकिन फोन ही स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसने फौरन ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद साइबर थाना पुलिस को भी शिकायत दी। पुलिस ने सोमबीर की शिकायत पर शातिर व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही जिस नंबर से सोमबीर के पास कॉल आई उस नंबर के अलावा जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।