रेवाडी : रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह के समय कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन अप की जगह डाउन लाइन (दिल्ली ट्रैक) पर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ने का मामला सामने आया है। मामले में एक बड़ा भीषण रेल हादसा होने से टल गया। बाद में ट्रेन को फिर प्लेटफॉर्म पर लाया गया। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के चालक और दोनों गार्डों को स्टेशन पर ही उतार दिया गया। साथ ही दूसरे चालक और गार्ड को ट्रेन के साथ रवाना किया गया।
इस दौरान दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा। फिलहाल रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कालिंदी एक्सप्रेस को बुधवार को 11:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया, लेकिन ट्रेन अचानक डाउन लाइन पर चली गई। जैसे ही रेलवे के कर्मचारियों व अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को वहीं रोक दिया गया, ट्रेन को रोक देने से यात्री भी परेशान हो गए।

घटना से पांच ट्रेनें रही प्रभावित
यह घटना होने के बाद इस ट्रैक से दिल्ली की ओर जाने व आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। इससे करीब पांच ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिनमें खासकर बरेली-भुज, आला हजरत, मेरठ छावनी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं, जबकि कालिंदी एक्सप्रेस को करीब एक घंटा बाद रवाना किया गया है। रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि सुबह यह घटना हुई थी, लेकिन फिलहाल सब ठीक है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।