101

Rewari : युवक की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या, तेजधार हथियार से काटी गर्दन

रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक युवक की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक की गर्दन को तेजधार हथियार से काट दिया गया। उसके गले और पैर में रस्सी बंधी मिली है। सूचना के बाद एसपी दीपक सहारण खुद मौके पर पहुंचे। रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस जांच में लगी है। माना जा रहा है कि हत्या कहीं और करके उसका शव यहां फेंका गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे गांव मूंदी के खेत में किसी शख्स ने खून से लथपथ युवक का शव पड़ा हुआ देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक के दोनों पैर एक कपड़े से बंधे हुए थे। साथ ही उसके गले में रस्सी डली हुई थी।

सूचना के बाद एसपी ने की जांच

Whatsapp Channel Join

उसकी गर्दन भी कटी हुई मिली है। मर्डर की सूचना के बाद खुद एसपी दीपक सहारण मौके पर पहुंचे। साथ ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 38 साल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। शुरुआती जांच में आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया। सूचना के बाद एसपी दीपक सहारण मौके पर जांच करते हुए। इसके साथ ही मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

शव की शिनाख्त के बाद मिलेगी असली वजह

हालांकि पुलिस की तरफ से रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि साथ लगते जिलों के थानों में भी उसकी फोटो शेयर करते हुए उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि तेजधार हथियार से हमला करने के साथ ही युवक का रस्सी से गला भी दबाया गया हो। हालांकि असली वजह से शव की शिनाख्त होने के बाद ही पता चल पाएगी।