हरियाणा के 124 पीएम श्री स्कूलों का रोहतक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकार्पण किया। इस दौरान नए 128 पीएम श्री स्कूलों की भी घोषणा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाषण देने लगे तो आम आदमी पार्टी की छात्र विंग CYSS ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं एमडीयू के सभागार में इंकलाब जिंदाबाद के पर्चे भी फेंके। हालांकि पुलिस ने CYSS के पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर बाहर कर दिया।
विरोध करने वालों ने कहा कि वे सीएम से मिलने तीन बार आ चुके हैं, लेकिन सभी बार पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान मंच से ही सीएम ने कहा कि अब भी पुलिस हिरासत में लेगी और पुलिस को आदेश दिए कि इन्हें लेकर जाए। काफी समय तक हंगामा होता रहा। वहीं सीएम ने कहा कि अच्छे कार्यों में इस तरह की गतिविधियां होती रहती है। इससे कार्यक्रम पर कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूलों की मार्किंग और ग्रेड देने के लिए ऐप की भी शुरुआत की।
भाषा पढाने पर जोर दिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्थानीय भाषा में शुरूआती पढ़ाई करवाने पर जोर दिया जा रहा है। जिस भाषा में बच्चा पहली बार बोलना सीखता है उसी भाषा में पढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विश्व स्तर पर व्यापार करने के लिए जरूरी है, लेकिन उस व्यापार के लिए वस्तुओं का उत्पादन करने के लिए लोकल भाषा ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल में एक ही तरह की आवश्यकताएं नहीं होती। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक पांच साल के लिए इन प्रत्येक पीएम श्री स्कूलों को 2-2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
प्ले वे स्कूलों को बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में चल रहे प्ले वे स्कूलों के नाम को भी बदल दिया है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि अब प्ले वे स्कूलों को बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों से भी आह्वान किया कि प्रत्येक बच्चे की समझने की शक्ति समान नहीं होती। इसलिए अध्यापक पढ़ाने के ऐसे तरीकों का प्रयोग करें। जिससे कि सभी बच्चों को भी समझ में आ जाए।
128 नए पीएम श्री स्कूल बनेंगे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और सांसद अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे। इससे पहले कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आने वाले समय में 128 नए पीएम श्री स्कूल शुरू किए जाएंगे। जिनकी चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 27 ब्लॉक ऐसे है जिनकी मूलभूत सुविधाएं सुधारी गई है। इन पीएम श्री स्कूलों से बच्चों के शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा। यह प्रदेश के लिए बड़ी सौगात है। वहीं जल्द ही नए पीएम श्री स्कूल भी मिलने जा रहे हैं।