14682 full

Ambala : निगम सदन मीटिंग में हुआ जमकर हंगामा, बात पूरी होने से पहले माइक बंद करने पर बवाल, समस्याओं पर अधिकारियों से भिड़े पार्षद

अंबाला हरियाणा

अंबाला में नगर निगम की हाउस मीटिंग से पहले ही हंगामा होने का मामला सामने आया है। जिसमें वार्ड नंबर 10 के पार्षद मिथुन वर्मा ने माइक बंद करने का विरोध किया है और कहा कि वह आगे से मुंह पर टेप लगाएंगे। पार्षद ने कहा कि जब माइक ठीक नहीं कर सकते हो तो जनता के काम कैसे करेंगे। इस पर डीएमसी ने बेवजह टाइम बर्बाद नहीं करने की सलाह दी है। पार्षदों ने मीटिंग की शुरुआत करने से पहले ऐलान किया है कि जब तक माइक ठीक नहीं होता, तब तक मीटिंग शुरू नहीं होगी। इस पर सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा ने आश्वासन दिया है कि माइक जल्दी ही ठीक किया जाएगा।

मीटिंग के दौरान वार्ड की गलियां पक्की करने पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से पार्षद भिड़े। उन्होंने कहा कि क्या 100 घरों के एफिडेविट के बाद ही गलियां-सड़कें पक्की होंगी। वार्ड नंबर 20 की पार्षद प्रीति सूद ने कहा कि मुझे पिछले मीटिंग की प्रोसीडिंग में मिस्टर इंडिया बना दिया गया है। प्रोसीडिंग में नहीं दिखाया गया कि वह मीटिंग में मौजूद थी। वार्ड 10 के पार्षद मिथुन वर्मा ने समय पर पार्षदों को समय पर एजेंडा उपलब्ध नहीं करने पर डीएमसी को घेरा। मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने सफाई के नाम पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। वार्ड 4 से पार्षद विजय उर्फ टोनी ने पशुओं को मुद्दा उठाया।

पार्षदों के ग्रुप में भेजे गए एजेंडों को मीटिंग में किया गया शामिल

अंबाला नगर निगम की हाउस की मीटिंग में मौजूद अधिकारी ने इन विवादों को नियंत्रित करने का प्रयास किया है। हाउस की मीटिंग को बुलाने को लेकर मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कमिशनर को 3 नवंबर को लेटर लिखा था, लेकिन डीएमसी कम सचिव ने मीटिंग की सूचना पार्षदों को नहीं दी। डीएमसी ने पार्षदों के वॉट्सऐप ग्रुप में मीटिंग की तिथि निर्धारित कर 10 नवंबर की रात में मैसेज डाला और एजेंडे अगले दिन मांगे। पार्षदों ने अपने एजेंडे ग्रुप में डाल दिए और उन्हें मीटिंग में शामिल किया गया।

एजेंडे में शहर से जुडे 49 मुद्दों को रखा गया

मीटिंग में रखे जा रहे 49 एजेंडे में शहर से जुड़े कई मुद्दे शामिल हैं। इनमें मुख्य स्ट्रीट डॉग्स की नसंबदी, विभिन्न स्थानों पर रोड़ा हड्डी की जगह पार्क विकसित करने का प्रस्ताव, ओल्ड दिल्ली रोड पर रिहायशी जगह पर कॉमर्शियल भवन बनाने का मुद्दा, नालों की मानसून से पहले सफाई, प्रॉपर्टी का बकाया और अपडेट का कार्य, स्ट्रीट लाइट्स के मुद्दे जैसे महत्त्वपूर्ण विषय शामिल हैं।