हरियाणा में आज अपने-आप में नए पीएमश्री स्कूलों का लोकार्पण किया जाने वाला है।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज इसी कार्यक्रम के तहत रोहतक में प्रदेश के 124 पीएमश्री स्कूलों का लोकार्पण करेंगे।जहां इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं।बता दें कि सरकार ने हरियाणा के तकरीबन 124 स्कूलों को पीएमश्री में परिवर्तित करने का फैसला लिया है।जिनमें रोहतक जिले के भी 4 स्कूल शामिल हैं।इन समस्त 124 स्कूलों में CBSE फॉर्मेट के तहत पढ़ाई होगी।और तो और इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं भी दी जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक इन पीएमश्री विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, छात्रों के सीटिंग प्रबंधन और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था होगी।इसके अलावा इन स्कूलों में खेल और दूसरी सुविधाएं भी शामिल हैं।वहीं इन स्कूलों में छात्र CBSE के तहत हिंदी और अंग्रेजी किसी भी माध्यम से पढ़ सकेंगे। लोकार्पण समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजीव कुमार भी शिरकत कर रहे हैं।इस अवसर पर पीएमश्री स्कूल, ई-अधिगम तथा शिक्षा विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के अलावा निपुण से संबंधित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
सुरक्षा के तहत रोहतक में धारा-144 लागू
चूंकि इस कार्यक्रम में सीएम समेत केंद्रीय मंत्री और तमाम बड़े मंत्री शामिल हो रहे हैं।लिहाजा प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करते हुए जिले में धारा-144 लागू कर दी है।उपायुक्त अजय कुमार ने CM के दौरा कार्यक्रम के चलते अपराध प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 25 अक्टूबर को निषेधाज्ञा आदेश जारी किए हैं। इन आदेशें के तहत मंगलवार को रोहतक में मानवरहीत एरियल व्हीकल जैसे ड्रोन, ग्लाइडर्स, रिमोट नियंत्रित एयरक्राफ्ट, उड़ने वाले कैमरे आदि के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।