जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब तक इस हमले में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। लेकिन इस हमले ने हरियाणा के एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। सोनीपत जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी इस हमले में शहीद हो गए।

विनय नरवाल की शादी महज 6 दिन पहले, 16 अप्रैल को हुई थी। नया जीवन शुरू हुआ ही था कि देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी। विनय की शादी को लेकर उनके गांव में अभी तक शहनाइयों की गूंज थी, लेकिन अब घर में मातम पसरा है। गाँववालों के मुताबिक विनय बचपन से ही देशसेवा को अपना सपना मानते थे और NDA के ज़रिए सेना में भर्ती हुए थे।
घटना के बाद राजधानी दिल्ली और मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह सतर्क हैं, और पहलगाम व आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है।