हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल/विद्यापीठों के छात्रों के लिए मार्च-2024 की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखें बढ़ा दी गई है। अब आवेदन 24 नवम्बर 2023 तक किए जा सकते हैं।
जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि छात्रों को बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन करने का समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यालयों के प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे अपने छात्रों को इस सुधार के बारे में सूचित करें।
डॉ. यादव ने बताया कि विलम्ब शुल्क के साथ 25 से 28 नवम्बर तक 300 रुपए और 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2023 तक 1000 रुपए के साथ भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। छात्र वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान तकनीकी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 एवं 254309 पर संपर्क कर सकते हैं।