फर्जी पुलिस

नकली इंस्पेक्टर का हाईवोल्टेज ड्रामा: पति-पत्नी के झगड़े में ‘वर्दी वाली महिला’ ने मारी एंट्री, पुलिसिया रौब दिखाते हुए खुद ही पकड़ी गई

हरियाणा

सोनीपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने पति-पत्नी के झगड़े के बीच खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर एंट्री मारी, लेकिन उसका झूठ ज्यादा देर नहीं टिक सका और खुद पुलिस ने उसे धर दबोचा।

दरअसल, भिवानी निवासी प्रियंका नाम की यह महिला वर्तमान में सोनीपत के गांव कथूरा में रह रही है। हाल ही में उसके पति से मतभेद चल रहे हैं। इसी बीच वह अपनी जान-पहचान की एक महिला सुदेश के घरेलू विवाद के मामले में ‘पुलिस’ बनकर उसकी मदद करने निकल पड़ी।

प्रियंका महिला थाने में वर्दी पहनकर इस तरह से पेश आई जैसे वह खुद रोहतक महिला थाने में तैनात हो। वह वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों पर दबाव डालने लगी और खुद को आला अफसर की तरह पेश करने लगी। लेकिन जब थाने की पुलिस ने उसकी बातों की बारीकी से पड़ताल की, तो वह बार-बार अपना थाना और तैनाती का क्षेत्र बदलने लगी। शक गहराते ही पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, और आखिरकार प्रियंका की असलियत सामने आ गई।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और सोनीपत सिटी थाने में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर प्रियंका का मकसद क्या था और उसने यह वर्दी कहां से हासिल की।

अन्य खबरें