हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंगलवार को बिजली पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने लोगों की बिजली निगम से संबंधित समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा में करंट आ गया है।
पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि वह बीजेपी से जुड़े हुए हैं और अगर टिकट मिलती है, तो बीजेपी से ही लोकसभा लड़ेंगे। वही विधानसभा चुनाव रानियां से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में उन्होंने हिसार में बड़ी रैली करनी थी, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का आना फाइनल नही हुआ है। प्रदेश में प्रधानमंत्री की करीब 4 रैलियां होनी हैं। वो चाहेंगे कि एक रैली हिसार में हो। फिलहाल प्रधानमंत्री की रैली की जगह व समय फाइनल नहीं हुआ है। रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा का कोई प्रभाव देश की राजनीति पर नही पड़ेगा। अयोध्या में हाल ही में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा की गई है, वह बीजेपी के लिए मौजूदा कंरट है। उसका प्रभाव जनता पर दिख रहा है, उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी एक बार फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी।
लोग बीजेपी पर जता रहे विश्वास
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अक्सर सरकार से नाराज लोग विपक्ष की ओर जाते हैं, लेकिन विपक्ष नही होने पर लोग फिर से सरकार की तरफ रुख करते हैं। वही इंडिया गठबंधन में फूट नजर आ रही है। लोग चलने वाली सरकार चाहते हैं, इसलिए फिर से लोग बीजेपी पर विश्वास जता रहे हैं। कुमारी सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा समाप्त होने पर दीपक बाबरिया ने भी बधाई दी है।
कांग्रेस में न राहुल गांधी की परवाह, न प्रभारी बाबरिया की
इस पर बिजली मंत्री ने कहा कि जब पार्टी का राज्य कमजोर हो जाता है, तो सूबेदारों की आवाज उठनी शुरू हो जाती है। कांग्रेस में नेता न तो राहुल गांधी की परवाह कर रहा है, न प्रभारी बाबरिया की। कांग्रेस संदेश यात्रा से कुमारी सैलजा की कोई हवा नही बनी है। उसके तो प्रभूवाला गांव में ही वोट नही हैं। कांग्रेस का कोई टाइम था, आज कांग्रेस बीता हुआ इतिहास बन चुकी है।
एप से उपभोक्ता कभी भी भर सकता है बिल
बिजली मंत्री ने कहा कि खेदड़ पावर प्लांट में 7 हजार करोड़ रूपए की लागत से एक नया प्लांट लगाने की तैयारी है। इसका 10-12 दिनों टेंडर अलॉट हो जाएगा। यह बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे बनने में दो साल लग जाएंगे। बिजली एप का हिसार सहित चार जिलों में ट्रायल शुरू किया जा रहा है कि इस एप के माध्यम से उपभोक्ता कभी भी अपने बिल को देखकर भर सकता है। चार जिलों में अच्छे परिणाम आने के बाद अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।