Hisar भाजपा के जिला कार्यालय में सोमवार रात बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने कार्यालय के मुख्य दरवाजे और खिड़कियों के शीशे तोड़े और बाहर रखे गमले भी फोड़ दिए। इस दौरान बदमाशों ने वहां मौजूद चौकीदार को भी पीट दिया।
घटना रात करीब 9:30 बजे की है। चौकीदार कृष्ण कुमार कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी से तीन युवक वहां पहुंचे और गेट के पास घूमने लगे। थोड़ी देर बाद उन्होंने आपस में झगड़ना शुरू कर दिया।
जब चौकीदार ने दखलअंदाजी की तो तीनों उससे ही झगड़ने लगे। आरोपियों ने चौकीदार को पीटने के बाद कार्यालय में जबरदस्ती घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाशों ने डंडे से कार्यालय के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे तोड़े और बाहर आकर गमले भी फोड़ दिए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ दूर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान रोहित निवासी भिवानी और हिसार के शिवांस और अनिल के रूप में हुई है