farmer died due to electric shock

Hisar में Electric Shock लगने से किसान की मौत, रात को Tubewell चलाते समय लगा झटका

हिसार

Hisar के हांसी में एक किसान की बिजली का करंट(Electric Shock) लगने से मौत हो गई। वह खेत में फसलों की सिंचाई के लिए Tubewell की बिजली की मोटर चलाने गया था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की छानबीन जारी है।

जानकारी देते हुए सिंघवा राघो निवासी रमेश ने बताया कि उसका छोटा भाई राजेश कल शुक्रवार शाम को 6 बजे के क़रीब खेत में पानी लगाने के लिए गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसको उसको कई बार फोन किया। लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया। इसके बाद राजेश के घर वाले खेत में उसे देखने गए तो राजेश नीचे गिरा हुआ मिला। बेहोशी की हालत में राजेश को हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे।

farmer died due to electric shock - 2

डॉक्टर ने जांच के बाद राजेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने परिजनों को बताया की उसकी मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। इसके बाद राजेश के भाई रमेश ने मोटर पर जाकर देखा तो उसे पता चला कि जैसे ही राजेश ने पानी की मोटर चलाने के लिए बटन दबाया, उसी समय उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। राजेश के शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अन्य खबरें