Haryana के Hisar में मंगलवार को एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में दादा-दादी और पोता शामिल है। यह घटना ढंढूर गांव की है। बताया जा रहा है कि मरने वालो में दादा-दादी और पोता शामिल है। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार करीब 10 साल से ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था। वह पूरे खेत संभालता था और बदले में उसे पैदावार का 10वां हिस्सा मिलता था। इससे पूरे परिवार का गुजारा होता था। बताया जा रहा है कि खेती करने के बाद भी जमीन के मालिक ने हिसाब नहीं किया तो परिवार ने तंग आकर जहर खा लिया।
नशे का आदी था नसीब का पिता
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। मृतकों की पहचान प्रताप, बिमला और नसीब के रूप में हुई है। प्रताप मूल रूप से डाबड़ा गांव का रहने वाला था। नसीब अपने दादा-दादी के साथ रहता था क्योंकि नसीब का पिता नशे का आदी था। नसीब के पिता का कई साल पहले ही तलाक हो चुका था।