हिसार जिले के ऋषि नगर में सरकारी टीचर के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। इस दौरान चोर दरवाजे के ऊपर से घर में घुसा। घर से वह 30 हजार कैश और अन्य सामान ले भागा। वहीं चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद सरकारी टीचर नरेंद्र कौर और उसके पति ने चोरी की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है। चोर ने आधे घंटे में पूरी वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी में नजर आ रहा युवक चोरी करने के बाद में गेट पर आता है। अपने चेहरे को ढक लेता है, जिसके बाद बाहर जाने के लिए दाएं-बाएं देखा है और कट्टे में चोरी किए गए सामान के साथ दीवार पर चढ़ने लगा और नीचे गिर गया। जिसके बाद उसने फिर से प्रयास करते हुए कामयाबी हासिल की। चोर ने मेन गेट से सामान को गली में फेंका और फिर खुद दरवाजे से उतरकर भाग गया।
घर से चुराया ये सामान
सरकारी टीचर नरेंद्र कौर ने बताया कि शनिवार सुबह 7:20 बजे वह और उसका पति मकान ताला लगाकर स्कूल में चले गए थे। दोपहर करीब 3 बजे वापस आए तो कमरों के दरवाजे खुले मिले, अंदर घर का सामान बिखरा हुआ था। इस दौरान अलमारी चेक करने पर कैश, 2 पुराने मोबाइल, 2 सरकारी टैब, फर्स्ट फ्लोर पर बने बाथरूम 15 टूटियां व एसी की तांबे की तारें चुराकर ले गया।
दरवाजे का ताला लगाना भूले
शिकायतकर्ता ने बताया कि दोपहर को 3 बजे घर तो अंदर के कमरों के गेट खुले मिले इस पर उसने अपने पति को कहा कि अपने आप दरवाजे के ताला लगाना भूल गए लेकिन जब अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ नजर आया। वही साफ सफाई करने वाली महिला घर की छत पर गई तो बाथरूम की टूटियां गायब मिली। वही इस दौरान कर रसोई से कुछ बर्तन भी चुरा कर ले गया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।