पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन

Hisar: होटल संचालक पर हमले में नया आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई जारी

हिसार

Hisar में होटल संचालक अरविंद कुमार पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने एक और आरोपी, काठ मंडी हांसी निवासी रवि, को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक अजय कुमार के अनुसार, रवि सहित अन्य आरोपियों ने होटल संचालक अरविंद पर जानलेवा हमला कर उसे चोटें पहुँचाई थीं। पुलिस जांच में यह सामने आया कि इस हमले के पीछे पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था।

पहले की गिरफ्तारी

इस मामले में पहले भी पांच आरोपियों—साहिल, प्रवीण, कपिल, सुमित उर्फ डॉक्टर और रवींद्र—को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है।

हमले का तरीका

गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2024 को होटल संचालक अरविंद कुमार ने थाना अर्बन एस्टेट में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि 23 अप्रैल की रात को आरोपी साहिल ने उन्हें फोन करके बुलाया। इसके बाद साहिल और उसके साथियों ने लाठी डंडों, ईंट-पत्थर से हमला किया और गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी उन्हें गालियाँ देते हुए मौके से फरार हो गए थे।

आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Read More News…..