marpit

Narnaund में युवक को उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, बदमाशों ने चला दिए बर्फ तोड़ने के सुए

हिसार

हरियाणा के हिसार जिले के Narnaund के खांडा मोड़ पर स्थित सैनी जूस कॉर्नर के मालिक पर जानलेवा हमलका कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कॉर्नर मालिक हमलावरों से उधार के पैसे मांग रहा था। इसी बात से गुस्साए युवकों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक को गंभीर चोटें आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित सोनू की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है जबकि घायल सोनू को हिसार के निजी अस्पताल में इलाज मिल रहा है।

नारनौंद के वार्ड नंबर 3 निवासी सोनू ने बताया कि उसकी दुकान पर साहिल नामक व्यक्ति ने जूस और अन्य सामान उधार पर लिया था। उसने कई बार पैसे मांगे लेकिन साहिल ने उसे धमकाकर गाली दी और हमला किया। पीड़ित ने बताया कि साहिल के साथी सागर ने उसे सुए से गर्दन पर मारा। साथ ही अन्य आरोपियों ने भी उसपर हमला किया। लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। साहिल ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उसके परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।

अन्य खबरें