युवक-युवती ने किया Suicide

Hisar में पड़ोसी युवक-युवती ने किया Suicide, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला, पढ़िए

हिसार

Haryana के जिले Hisar के ढाणी मोहबतपुर के खेत में आज अलसुबह एक अजीब मामला सामने आया जहां युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर Suicide कर लिया। फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव के थे और पड़ोसी थे।

इस मामले का तब पता चला जब सुबह ग्रामीण खेत में घूमने गए। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। प्राथमिक जांच में मृतक का नाम कुलदीप और कोमल बताया गया है।

परिजनों को प्रेम प्रसंग की नहीं जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि दोनों युवक-युवती ने कीटनाशक निगला हुआ था। वहीं दोनों के शवों के पास जहरीले पदार्थ की शीशी पड़ी हुई थी। हालांकि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन मृतकों के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी।

फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक व युवती के परिवार वालों के बयानों के अधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हिसार के नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिवार वालों को सौंप दिएं है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें..