सफलता का सफर 1

HISAR आधी रात DJ बजाकर नाच रहे थे, पुलिस को देखते ही उड़े होश, DJ जब्त कर संचालक को लिया हिरासत में

हरियाणा Breaking News

Hisar शादी में देर रात तक डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की मस्ती में पुलिस ने खलल डाल दिया। देर रात 1.30 बजे शादी समारोह में पहुंची पुलिस को देखते ही नाच रहे लोगों के पांव थम गए। पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया।

शादी में आए लोगों ने की बहस

डीएन रोड स्थित जय गार्डन में डीजे जब्त करने के बाद शादी समारोह में शामिल होने आए कुछ लोगों ने पुलिस के साथ बहस की। पुलिस ने नियमों का हवाला देकर डीजे बंद कराने की बात कही। गई। पुलिस ने डीजे संचालक से लिखित अनुमति दिखाने को कहा, लेकिन उसके पास अनुमति नहीं मिली। काफी कहासुनी के बाद पुलिस ने मौके से चली

Whatsapp Channel Join

एसपी की एडवाइजरी के कुछ ही घंटों बाद मामला सामने आया

एसपी ने शुक्रवार को ही डीजे बजाने को लेकर जारी एडवाइजरी पर सख्ती के आदेश दिए थे। इसमें चेतावनी दी गई थी कि अगर रात 10 बजे के बाद डीजे बजाया गया तो कार्रवाई की जाए। लेकिन एसपी की एडवाइजरी के कुछ ही घंटों बाद ही रात में यह मामला सामने आ गया।

अन्य खबरें