कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जीटी रोड पर होटल के कमरे में ठहरे होजरी के एक व्यापारी द्वारा अपने दोनों हाथों पर कलाई की नस काटकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जिसमें मरने से पहले व्यापारी ने कमरे की दीवार पर खून से एक संदेश लिखा कि मैं अपनी बीमारी के कारण मर रहा हूं। मृतक की शिनाख्त 43 वर्षीय मुकेश निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर सैंपल एकत्रित किए।
जानकारी अनुसार लुधियाना के बृज कुमार ने बताया कि उसका भाई होजरी व्यापारी था। व्यापार में घाटा होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। 19 सितंबर को वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ बगैर कुछ बताए चला गया था। काफी तलाश के बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, आज उनको पुलिस से उसकी मौत की सूचना मिली थी।
चेक आउट न करने पर होटल स्टाफ को हुआ शक
मुकेश ने रात करीब साढ़े आठ बजे होटल में कमरा किराए पर लिया था। दोपहर तक उसने होटल से चेक आउट नहीं किया तो होटल स्टाफ को कुछ शक हुआ। स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिलने पर दूसरी चाॅबी से कमरे का दरवाजा खोला। कमरे में मुकेश का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
शव का पोस्टमार्टम करवाकर सौंपा परिजनों को
जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस उसके भाई के बयान पर इत्फ़ाकिया रपट दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल एकत्रित किए हैं।