9250b180 dcaf 46ed 93a7 43fc27fa9e53

Home Minister Anil Vij ने ज्ञानेंद्र भरतरिया के परिवार को MWB द्वारा करवाए 10 लाख रुपए के Term Insurance की दी राशि

अंबाला पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह व स्वस्थय मंत्री अनिल विज ने आज मीडिया वैलबीग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) द्वारा पत्रकारों के लिए करवाए गए टर्म इन्श्योरेंस के अंतर्गत 10 लाख रुपए की राशि का चेक स्वर्गीय पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया के पुत्र आरुष को प्रदान किया। ज्ञानेन्द्र भरतरिया प्रसार भारती के सलाहकार, एमएचवन, ए2जेड के न्यूज हैड, जी टीवी, इंडिया टीवी व इससे पहले दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा जैसे कई संस्थानों में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। मृत्यु से पूर्व वह पांचजन्य के सहयोगी संपादक थे।

इस अवसर पर एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निश्चिल भटनागर, महासचिव सुरेन्द्र मेहता, कोषाध्यक्ष तरुण कपूर, प्रांतीय संगठन सचिव पवन चोपड़ा, कार्यकारिणी सदस्य दयानंद शर्मा, सुधीर तंवर, विकेश शर्मा, राजकुमार, यमुनानगर जिलाध्यक्ष देवीदास शारदा इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर अनिल विज ने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन ने पत्रकारों के परिवारों की रक्षा व सुरक्षा के लिए दुर्घटना जीवन बीमा व टर्म इंश्योरेंस करवा एक सरहनीय कार्य किया है। पत्रकारों के कल्याण के लिए संस्था साकारात्मक कदम उठा रही है। हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा ज्ञानेंद्र बरतरिया का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। ज्ञानेंद्र भरतरिया के रूप में पत्रकार जगत के आसमान में एक ध्रुव तारा थे, जो कि पत्रकार जगत का एक स्तंभ थे। उनका जाना जहां पत्रकार जगत के लिए बहुत ही बड़ा आघात है।

वही निजी रूप में भी उनके लिए है, यह बहुत ही बड़ी भारी क्षति है, जिसकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती। भरतरिया ने सदैव अपनी लेखनी और शब्दों के जरिए जहां पत्रकार जगत में नए-नए आयाम स्थापित किए, वहीं उनकी लेखनी से देश और देशवासियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत रही। ज्ञानेंद्र पत्रकार होने के नाते उनके निजी मित्र भी थे। विज ने कहा कि पत्रकार जगत के साथ-साथ ज्ञानेंद्र का जाना उनके लिए एक पारिवारिक सदस्य के जाने जैसा है।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा में एमडब्ल्यू बी अवार्ड प्रतिवर्ष करेगी शुरू

उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन समय-समय पर दुर्घटना मृत्यु बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि स्वर्गीय ज्ञानेंद्र भरतरिया के टर्म इन्श्योरेंस दिलवाने में इन्श्योरेंस एजेंट राजीव व आयुष द्वारा करवाई। तात्विक कार्यवाही के चलते यह क्लेम मृत्यु के चन्द दिनों बाद उनके परिवार को मिल सका। धरणी ने कहा कि एमडब्ल्यूबी हरियाणा में स्वर्गीय ज्ञानेंद्र भरतरिया के नाम से पत्रकारों के लिए एक अवार्ड प्रतिवर्ष शुरू करेगी। उन्होंने मीडिया में रहते ज्ञानेन्द्र भरतरिया द्वारा पंजाब के नशे के खिलाफ एक टीवी चैनल पर 100 से अधिक एपिसोड व स्टिंग ऑपरेशन चलाने की बात का भी जिक्र किया।