गौ रक्षा की बात कहने वालों के कितने घरों में गाय : उप-मुख्यमंत्री

राजनीति रोहतक हरियाणा

नूह हिंसा पर गृह मंत्री अनिल विज के दिए बयान पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गृहमंत्री ने जिसके नाम लिए है, वह तो वही बता सकते है, लेकिन इस हिंसा के लिए चाहे कोई भी नेता, विधायक या अन्य दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल नूह हिंसा की जांच चल रही है और रिपोर्ट आते ही कार्रवाई होंगी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अमल परिवेदना समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने गौ रक्षकों को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा िक गौ रक्षा की बात कहने वालों के कितने घर में गाय है। क्या अपने घर में रखी गाय की रक्षा कर रहे है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री को उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब

Whatsapp Channel Join

उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जवाब देते हुए बोला कि हमारी पुलिस फोर्स और प्रशासन हमेशा सहयोग करता है, अगर फिर भी संतुष्टि नहीं है, तो दोनों राज्यों की ज्वाईंट बना लें, मिलकर करेंगे और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

वहीं माहौल खराब करने वाले हमारे प्रदेश में माहौल खराब नहीं करेंगे, तो कहीं माहौल खराब करेंगे। क्योंकि उनकी रोजी रोटी चलती है। समाज को कोई भी तोड़ सकता है, इसलिए भाईचारा बनाना सबसे जरूरी बात है।

777 1

हरियाणा में ट्रेनिंग लेकर युवा बन रहे पायलट, एविएशन बॉन्ड पॉलिसी बनाएंगे

प्रदेश में सिविल एविएशन को बढ़ावा देने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की पांच हवाई पट्टियों को विकसित किया जा रहा है और युवाओं को पायलट प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिगो एवं एयर इंडिया द्वारा प्रशिक्षित पायलटों को रोजगार दिया गया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि भिवानी और नारनौल से प्रशिक्षित 22 पायलट को इंडिगो और एयर इंडिया में नियुक्ति मिली है और वर्तमान में हरियाणा से 370 से अधिक युवा पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा पायलट बॉन्ड पॉलिसी भी तैयार की जा रही है, जिससे पायलट की ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अमेरिका की एक बड़ी फर्म ने दो दिन पहले ही हिसार एयरपोर्ट का दौरा किया है और इस फर्म ने हिसार एविएशन हब के लिए डेढ़ मिलियन डॉलर की राशि अप्रूव की है ।

जनता की शिकायतों पर अधिकारियों को दिए निर्देश

एक शिकायत पर उपमुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रमिक मुआवजा अधिनियम के तहत शिकायतकर्ता को शेष ब्याज की लंबित राशि का 48 घंटे में भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। एक बुजुर्ग की बुढ़ापा पेंशन की शिकायत पर दुष्यंत चौटाला ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे शिकायतकर्ता की 15 दिन में पेंशन बनवाए और यह सुनिश्चित करें कि दस्तावेज पूर्ण न होने की स्थिति में आवेदक को तुरंत सूचित किया जाए, ताकि वह अधूरे दस्तावेज जमा करवा सके और समय पर पेंशन स्वीकृत हो सके।