HSEB announces online application dates

HSEB ने की ऑनलाइन आवेदन की तारीखों की घोषणा, अब अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों के Students कर सकेंगे आवेदन, 7 Feb तक निर्धारित

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षा के वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 के लिए अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखों की घोषणा की है। जिसके अनुसार इन स्कूलों के छात्र 31 जनवरी से 7 फरवरी तक बिना किसी लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जमा किए जा सकेंगे।

बता दें कि पहले अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को सरकार द्वारा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं थी। जिससे हजारों बच्चों के भविष्य पर सवाल उठा था। जिसमें लगभग 1200 स्कूल शामिल हैं, जो हर साल सरकार की अनुमति पर निर्भर करते हैं। इनमें लाखों छात्र पढ़ाई करते हैं। भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और बोर्ड की सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षा के छात्रों के लिए मार्च 2024 की वार्षिक परीक्षा के लिए अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बिना विलम्ब शुल्क के 7 फरवरी तक निर्धारित की गई है। आवेदन की फीस के रूप में 10वीं कक्षा के छात्रों से 900 रुपए और 12वीं कक्षा के छात्रों से 1100 रुपए मांगे जाएंगे। सेकेंडरी परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क 750 रुपए होगा। जिसमें माइग्रेशन शुल्क 50 रुपए और प्रायोगिक विषयों के लिए 100 रुपए शामिल होंगे। अगर स्टूडेंट्स ने अतिरिक्त विषय का चयन किया है, तो उन्हें 200 रुपए और देने होंगे।

विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन करने का मौका

Whatsapp Channel Join

वहीं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क को 1100 रुपए निर्धारित किया गया है। जिसमें अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने वाले छात्रों को 200 रुपए और जमा करने होंगे। आवेदन जमा करने के लिए स्कूल मुखियों को 8 और 9 फरवरी को विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन करने का मौका मिलेगा। उन्हें यहां सुनिश्चित करना होगा कि वे स्कूल स्टाफ स्टेटमेंट और केन्द्र ऑप्शन 9 फरवरी तक भर दें।

फाइनल कट ऑफ 10 फरवरी को जारी

बोर्ड ने बताया कि जो स्कूल ऑनलाइन आवेदन और केन्द्र ऑप्शन पूर्ण कर लेंगे, उनकी फाइनल कट ऑफ लिस्ट 10 फरवरी को स्कूल की लॉगिन आईडी पर जारी की जाएगी। विद्यालय जो केन्द्र ऑप्शन नहीं भरेंगे, उनके लिए परीक्षा केन्द्र बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा। विद्यालय मुखिया को इस प्रक्रिया में सहायक होना होगा।