Screenshot 693

रेवाड़ी में दामाद ही निकला फोटोग्राफर का हत्यारा, पत्नी से विवाद के चले हुई थी कहासुनी

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

रेवाड़ी शहर में 4 दिन पहले हुए फोटोग्राफर मोहनलाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही दामाद रामजस ने शूटर के जरिए कराई थी। रामजस सशस्त्र सीमा बल का जवान है। शूटर दीपक को सीआईए की टीम ने राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। साथ ही आरोपी रामजस की तलाश भी की जा रही है।

रेवाड़ी जिले के गांव ढाणी सुंदरोज निवासी मोहनलाल फिलहाल शहर के यादव नगर में परिवार के साथ रह रहा था। उसने घर के पास ही फोटो स्टूडियो खोला हुआ था। 7 नवंबर की देर शाम उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसी रात उसकी डेडबॉडी गांव कालूवास के फ्लाईओवर के नीचे पड़ी मिली थी। शरीर पर 2 गोलियां लगी हुई थी, जिसमें एक गोली उसकी छाती से आरपार हो गई।

जांच आगे बढ़ाई तो लगा क्लू हाथ

दामाद ने 3 लाख में मर्डर का सौदा किया डीएसपी संजीव बल्हारा के मुताबिक, पोस्टमार्टम के दौरान 2 गोलियां लगी होने के बाद इस पूरे मामले की जांच एसपी दीपक सहारण ने सीआईए-1 इंचार्ज सुमेर सिंह की टीम को सौंपी थी। सुमर सिंह की टीम ने जांच को आगे बढ़ाया तो एक क्लू हाथ लग गया। पुलिस को पता चला कि मोहनलाल की बेटी पति के साथ विवाद के चलते उसके घर पर काफी समय से रह रही है।

आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर भिवाड़ी से दबोचा

इसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि जिला अलवर के गांव इसरोदा निवासी दीपक की इस केस में भूमिका हो सकती है। पुलिस ने दीपक की लोकेशन ट्रैक कर उसे राजस्थान के भिवाड़ी से दबोच लिया। उससे सख्ताई से पूछताछ कर की तो उसने मोहनलाल की हत्या की बात कबूली। साथ ही एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसकी मोहनलाल से कोई दुश्मनी नहीं थी, बल्कि मोहनलाल के दामाद रामजस ने उसे 3 लाख रुपए का लालच देकर ये हत्या कराई है। पुलिस ने इस मामले में रामजस को भी नामजद किया।

रामजस और उसकी पत्नी के बीच का विवाद था ससुर को मरवाना

हत्या के पीछे की वजह रामजस और उसकी पत्नी के बीच विवाद सामने आया है। आरोपी रामजस भी गांव इसरोदा का रहने वाला है और फिलहाल सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत है। पुलिस की टीमें आरोपी रामजस की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी दीपक यादव का भी क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *