weather 7 4

झज्जर में स्वतंत्रता दिवस पर धूम, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने फहराया तिरंगा

हरियाणा झज्जर

➤झज्जर में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किया ध्वजारोहण
➤स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
➤बहादुरगढ़, बादली, बेरी में भी उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झज्जर में जिला स्तरीय मुख्य समारोह रोडवेज बस स्टैंड स्थित वर्कशॉप में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस बल, एनसीसी कैडेट और स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राष्ट्रगान की म्यूजिक धुन बजाते हुए वीडियो साझा किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

image 72


समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित कार्यक्रम ने खास आकर्षण बटोरा।
उपमंडल स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस का उत्सव जोश के साथ मनाया गया। बादली में चौ. धीरपाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्य अतिथि रहे। बहादुरगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में विधायक राजेश जून ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
बेरी उपमंडल में भागलपुरी चौक स्थित खेल स्टेडियम में दादरी विधायक सुनील सांगवान ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अवसर हमें देश की अखंडता, एकता और विकास के लिए नए संकल्प लेने का अवसर देता है।

Whatsapp Channel Join